रोहतक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पर राष्ट्रवाद के मुद्दे को हवा देने के आरोप का जवाब दिया। उन्होंने शुक्रवार को यहां कहा कि कांग्रेस देश के मुद्दों को तथ्यात्मक रूप उठाकर हमें चुनौती दे। इसके साथ ही उन्होंने कहा, कांग्रेस की रग-रग में अहंकार है। उसकी मानसिकता है कि हुआ ताे हुआ। कांग्रेस मानती है देश का नुकसान हुआ तो हुआ, देश लुट गया तो हुआ तो हुआ।समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में पीएम मोदी ने चुनाव में राष्ट्रवाद को हवा देने के आरोप का भरपूर जवाब दिया। उन्होंने कहा, मैं शुरू से कह रहा हूं कि हमने 1.5 करोड़ गरीबों को मकान दिए, 18,000 गांवों का विद्युतीकरण किया, आयुष्मान भारत योजना दी। किसानों को बेहतरएमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और देशभर में हाईवे निर्माण आदि कराए। मैं चाहता था कि इन मुद्दों पर कांग्रेस हमें चुनौती दे। तथ्यों के रूप में इन मुद्दों पर चर्चा की आवश्यकता है। लेकिन कांग्रेस विकास पर बात नहीं कर सकती। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम राष्ट्र को नभ, जल और धरती कहीं से भी होने वाले खतरे से बचाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने 1984 के दंगों पर सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर कहा, ' यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। यह कांग्रेेस की मानसिकता का प्रतीक है। कांग्रेस सालोें से एेसा करती आ रही है। इसीलिए राजीव गांधी ने कहा था 'एक बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।'उन्होंने कहा, उसके बाद इतने साल हो गए, आयोग बनते गए सुनवाई होेती रही, लेकिन एक व्यक्ति को भी सजा नहीं हुई। इतना ही नहीं कमलनाथ को उन्होंने पंजाब का प्रभारी बना दिया गया था। पंजाब में जब सिख दंगों को लेकर कमलनाथ का विरोध हुआ था तो उनको वहां से हटाया। पंजाब में अब उन्हें मध्यप्रदेश का सीएम बना दिया गया।
खास बातचीत में बोले PM मोदी- कांग्रेस की रग-रग में अहंकार, उसकी मानसिकता है हुआ तो हुआ