पीएम मोदी का फोन आया, हंस जी एक ड्यूटी दी है इसे संभालिए और टिकट फाइनल


 









 


 


 


जालंधर , पंजाब के राज गायक हंसराज हंस दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंद हैं। प्रधानमंत्री ने ही हंस को चुनाव लड़ने के लिए कहा। हंसराज हंस के एक्टर-सिंगर बेटे युवराज ने कहा कि सोमवार रात को प्रधानमंत्री मोदी का पापा को फोन आया कि हंस जी एक ड्यूटी दी है इसे संभालिए। जिसे प्रधानमंत्री ड्यूटी दे रहे हों उसके लिए इससे बड़ा सम्मान क्या होगा। इसके बाद पूरा परिवार तैयारियों में जुट गया।जब युवराज से बात हुई तो उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के रास्ते में हैं और जालंधर से भी कई दोस्त दिल्ली के लिए निकल पड़े हैं। युवराज ने कहा कि चुनाव के लिए पहले से कोई तैयारी नहीं थी। अचानक सब कुछ हुआ है। दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट सीट पर पंजाबी आबादी ज्यादा है और इसे ध्यान में रखकर ही भाजपा ने पंजाब के राज गायक हंसराज हंस को टिकट दी है।