Lok sabha Election 2019 : गाजीपुर लोस से बसपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी का नामांकन


गाजीपुर, गाजीपुर लोकसभा सीट से गठबंधन के उम्‍मीदवार अफजाल अंसारी बुधवार की दोपहर अपना नामांकन दाखिल करने कलेक्‍ट्रेट पहुंच रहे हैं। प्रदेश में सपा और बसपा के साझे के उम्‍मीदवार अफजास अंसारी बसपा की ओर से मंत्री मनोज सिन्‍हा को चुनौती पेश करेंगे। सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं की भीड़ सुबह से ही अपने प्रत्‍याशी के समर्थन में जुलूस के लिए एकजुट होती रही। सपा-बसपा के वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा भी इस दौरान लगा हुआ है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जुलूस निकालकर गठबंधन अपने शक्ति का एहसास भी कराने में जुटा हुआ है।  पांच बार मुहम्दाबाद विधानसभा से विधायक रहे, जिसमें चार बार कम्युनिस्ट पार्टी से, एक बार सपा से विधायक रह चुके है। कम्युनिस्ट पार्टी से पहली बार 1985, 1989, 1991, 1993, वर्ष 1996 में सपा पार्टी से विधायक रहे। वर्ष 2002 में भाजपा के कृष्णानंद राय से हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 2004 में सपा के टिकट पर गाजीपुर लोकसभा चुनाव में दो लाख 27 हजार वोटों से भाजपा के मनोज सिन्हा को पटखनी देते हुए जीत हासिल किए। वर्ष 2009 में बसपा की टिकट से गाजीपुर लोक चुनाव लड़े। सपा के प्रत्याशी से हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 2014 में बलिया लोकसभा चुनाव में कौमी एकता दल से ताल ठोंके, लेकिन हार का सामना करना पड़ा।